Get the latest Information about Auto News in Hindi

KM5000 Electric Bike: नई इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 पेश की Kabira Mobility ने, किया दावा सबसे लंबी रेंज के होने का
KM5000 Electric Bike: Kabira Mobility (कबीरा मोबिलिटी) गोवा में स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप ने अपनी नई बाइक KM500 इलेक्ट्रिक क्रूजर को पेश किया, जो की भारत देश सबसे लंबी रेंज और सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने का दावा कर रही है।

Kabira Mobility का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 एक बार फुल चार्जिंग करने पर 344 किमी तक की हाई की रेंज दे सकती है। इसके साथ -साथ यह बाइक 188 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर भागने में सामर्थ है।

KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹3.15 लाख जो की (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू है। कंपनी ने मुताबिक इसकी डिलीवरी 2024 तक शुरू कर दी जाएगी।